एक घर की दीवार अचानक गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के मुताबिक घटना हबीबनगर पुलिस थाने की है। हबीबनगर थाने के मंगर बस्ती इलाके में गुरुवार रात एक घर की दीवार गिर गई। उस वक्त परिवार समेत बच्चे घर में सो रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।
अचानक हुई घटना की वजह से किसी को बाहर भागने का मौका नहीं मिल पाया। चार बच्चे दीवार के मलबे में दब गए, जिसमें से तीन को मौत हो गई और एक घायल हो गया है।