भर्ती के नाम पर ठगने वाले सेना के दो जवान गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने भर्ती कराने के नाम बेरोजगारों से ठगी करने वाले सेना के दो जवानों को कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया रोहित पांडेय अंतू प्रतापगढ़ का और रंजीत सिंह गोंडा का रहने वाला है। आईजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि पिछले दिनों संतकबीरनगर निवासी दिनेश चौहान ने कैंट थाने पर एफआईआर दर्ज कराई थी।


इसमें उसने बताया था कि वह पिछले वर्ष अक्तूबर-नवंबर में सेना के अमेठी स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर हो रही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुआ था। मेडिकल में अनफिट होने पर रिमेडिकल के लिए बेस हॉस्पिटल, लखनऊ आया था। यहां उसकी मुलाकात आर्मी के दो जवानों रोहित कुमार पाण्डेय व उसके दोस्त से हुई।

दोनों से मेडिकल में पास कराने व भर्ती कराने के लिए चार लाख रुपये में बात तय हो गई। इसके बाद दिनेश ने अपने मूल दस्तावेज व एक लाख 69 हजार रुपये दोनों को दे दिए। मेरिट में नाम आने के बाद दोनों और पैसे मांगने लगे। रकम न देने पर मूल प्रमाणपत्र न देने की धमकी भी देने लगे।

इस पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर इसमें कार्रवाई के लिए एसटीएफ से सहयोग मांगा गया था। इसके बाद एसटीएफ ने बुधवार शाम कैंट के तोपखाना इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे सेना में सिपाही हैं और दोस्त हैं।